-व्यय पर्यवेक्षक श्री विगनेश सक्थीवेल तहसील कार्यालय मोहला में सुबह 10:00 बजे से करेंगे व्यय लेखा परीक्षण
मोहला 31 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के दौरान किये जा रहे व्यय की दूसरी बार वित्तीय लेखा जांच 1 नवंबर को तहसील कार्यालय मोहला में सुबह 10:00 बजे से किया जायेंगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री विगनेश सक्थीवेल अभ्यर्थियों के द्वारा किये गये व्यय का परीक्षण व जांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के दौरान किये जा रहे व्यय की तीन बार जांच किया जाना निर्धारित है।
पूर्व में एक बार व्यय लेखा जांच किया जा चुका है। आज दूसरी बार अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय की लेखा जांच होगी।