मोहला : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता अजय राजपूत को नोटिस जारी…

विधानसभा आम निर्वाचन 2023

Advertisements

      मोहला 31 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता निवासी गोटाटोला श्री अजय राजपूत को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कियें जाने के संबंध में रिटर्निग ऑफिसर श्री हेमेंद्र भूआर्य द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी को दिनांक 7 नवंबर को वोट दियें जाने एवं इनाम के रूप में 2 लाख प्राप्त करने  संबंधी वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल हुआ है।

जिसका शिकायत के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय को प्राप्त हुई है। जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है, उपरोक्त संबंध नोटिस जारी किया गया है।