मोहला : कलेक्टर ने जिला खनिज संस्थान न्यास से नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए तत्काल दी 15 लाख रुपए की स्वीकृति…

सुशासन तिहार ग्राम पंचायत तेलीटोला के लिए कारगर साबित हुआ

Advertisements

मोहला 18 अप्रैल 2025। सुशासन तिहार 2025 ग्राम पंचायत तेलीटोला विकासखंड अंबागढ़ चौकी के लिए सौगात लेकर आया है। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलीटोला के ग्राम वासियों ने ग्राम में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आवेदन की गंभीरता और बच्चों के भविष्य गढऩे को लेकर सहृदयता पूर्वक संवेदनशीलता का परिचय दी है। ग्राम तेलीटोला का पूर्व प्राथमिक शाला भवन जर्जर अवस्था में है। यहां नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास संस्थान से 15 लाख रूपये की तत्काल स्वीकृति दी है। प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एजेंसी नियुक्त किया गया है।

संबंधित एजेंसी को 180 दिवस के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करने समय सीमा निर्धारित किया गया है। सुशासन तिहार में दिए गए आवेदन से प्राथमिक शाला भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्राम वासियों ने इसे शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया है। नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हो जाने से ग्राम तेलीटोला के प्राथमिक शाला के बच्चों को सुविधायुक्त भवन में बिना किसी भय के शिक्षा अध्ययन कर सकेंगे।

पूर्व प्राथमिक शाला भवन जर्जर अवस्था में होने के चलते बच्चों के पढ़ाई लिखाई में समस्या उत्पन्न हो रहा था। अब ग्राम तेलीटोला को उनकी इस समस्या से निजात मिल गया है। जिला खनिज  संस्थान न्यास से राशि स्वीकृति मिलने पर ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के प्रति आभार ज्ञापित किया है।