मोहला : खेत की रखवाली करने निकली महिला की हत्या,शरीर पर घातक वार के मिले निशान…

मोहला – अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारगोटा में गुरुवार दोपहर खेत की रखवाली करने घर से निकली आदिवासी महिला की निर्मम हत्या कर लाश फेंक दिया गया। जिसकी खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग सुखरीबाई पति चतुर लाटिया 32 साल अपने खेत में लगे फसल की रखवाली के लिए घर से निकली हुई थी। महिला जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाश करने के दौरान लाश उसके खेत से सौ मीटर दूर जंगल भरी में रक्तरंजित हालत में मिली। घटना की जैसे ही सूचना अंबागढ़ चौकी पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस के अफसर व जवान तत्काल गांव पहुंचकर रातभर शुक्रवार सुबह शव उठाने तक वारदात स्थल पर मौजूद रहे।

घटना की देर शाम सूचना मिलते ही मोहला- मानपुर अंबागढ़ चौकी के एडिशनल एसपी पपलेश पात्रे, एसडीओपी अर्जुन कुरें, थाना प्रभारी कार्तिकश्वर जांगड़े मौके पर पहुंचकर रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे। आज शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराते अंबागढ़ चौकी पुलिस ने महिला की लाश परिजनों को सुपुर्द करते हत्या के इस सनसनीखेज मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

सौ मीटर तक फैले हुए मिले खून के छींटे

महिला के चेहरे व अन्य शरीर पर घातक वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को ठिकाने लगाने की नियत से घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर मौजूद हैं खेत से जहा लाश फेंका गया, वहां तक खून के छोटे बिखरे हुए हैं।