मोहला : जिला जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया से मिले सहयोग के लिए जताया कृतज्ञता…

   मोहला 05 दिसंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमलाल प्रभाकर ने कृतज्ञता ज्ञापित किया है। 

उन्होंने मीडिया के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए आभार संदेश में उल्लेख किया है कि प्रिय पत्रकार साथियों हमें यह कहते हुए प्रसन्नता महसूस हो रही है कि आप लोगों ने जिला निर्वाचन आयोग से संबंधित खबरें हो या जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय, लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व,

 मतदान का अवसर हो या मतगणना का परिणाम या जिले की सामाजिक मानवीय खबरें हो, जिस तत्परता और गंभीरता से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में जगह दी है। उसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी आपके सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट करती है। 

उन्होंने आगे संदेश में लिखा है कि आदरणीय साथियों आप लोगों ने जिस सकारात्मकता के साथ जन सरोकारों से पत्रकारिता कर रहे हैं वह निश्चय ही प्रशासन व समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी है। 

आप लोगों ने प्रशासन को आइना दिखाया है, तो जिले की स्वच्छ छवि को भी प्रमुखता से प्रसारित की है। आप सभी पत्रकार साथियों से अपेक्षा व आग्रह करते हैं कि वर्तमान व भविष्य में भी आप लोगों की कलम जिले वासियों के हित में सदैव चलती रहे और समाज व जरूरतमंद लोगों को इसका प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ भी मिलता रहे।