मोहला 9 सितम्बर 2023। विकासखंड मोहला के ग्राम हर्रोटोला, ग्राम पंचायत कुंजामटोला में नोडल अधिकारी डॉ. सी. एस. अंबुलकर के मार्गदर्शन में एवं उद्योगिनी संस्था द्वारा पशु टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुर्गी, बकरी एवं अन्य पशुओं का टीकाकरण किया गया।
उक्त शिविर में गॉव के महिला समूह, गौ समिति एवं ग्रामीण किसानों के पशुओं को टीका लगाया गया। उद्योगिनी संस्था के अंतर्गत आयोजित पशु शिविरों मे लगभग 950 से अधिक पशुओं का टीकाकरण (मुर्गी/बकरियां/बड़े पशुओं) का किया गया।
टीकाकरण शिविर में जनपद पंचायत मोहला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. वाल्दे, विकास खंड मोहला के पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश खरे, भूपेश बंजारे, उद्योगिनी संस्था के कार्यकर्ता कृष्णा मते, बादल रामटेके, ज्योतिसना टांडिया एवं समस्त उद्योगिनी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग की मोबाईल वेटनरी यूनिट भी उपस्थित थे।