
- स्वास्थ्य, पोषण तथा महिला सुरक्षा के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक
-
मोहला। बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अंबागढ़ चौकी में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य, पोषण तथा महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में बालिकाओं को विशेष रूप से एनीमिया के कारण, उसकी रोकथाम और उचित पोषण के बारे में जानकारी दी गई।इसके साथ ही उन्हें महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई, जिनमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (पोश एक्ट 2013), शी–बॉक्स, गुड टच-बैड टच और महिला हेल्पलाइन नंबर 181/1091 तथा अन्य टोल-फ्री नंबर 1098, 112, 1930 शामिल हैं।बाल विवाह रोकथाम के लिए बालिकाओं से शपथ भी दिलाई गई।- इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण केंद्र हब से जिला मिशन समन्वयक नेहा वर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सुश्री ज्योति तांडी, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी श्री अश्विनी साहू, गैर-संस्थागत अधिकारी, संस्थान के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं कुल 190 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
- कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण केंद्र हब द्वारा बालिकाओं को पेन और ब्रोशर वितरित किए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में बाल विवाह और महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी संदेश दिया गया।










































