मोहला : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किश्त…

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 1577 बेरोजगारों को मिला  कुल 39 लाख 42 हजार 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता

Advertisements

अब तक जिले के शिक्षित बेरोजगारों को कुल 1 करोड़ 96 लाख 60 हजार रुपिया अंतरित किया जा चुका है

मोहला। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते की छठवीं किश्त जारी की। उन्होंने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 1577 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की 6वीं किश्त जारी की है। आज जिले के बेरोजगारों को 39 लाख 42 हजार 500 रुपिया अंतरित किया गया है। जिले में अब तक 1 करोड़  96 लाख 60 हजार रुपिया अंतरिक्ष किया जा चुका है। आज बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1577 हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि अंतरित होने से बेरोजगारों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिला।
       

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को आज बेरोजगारी भत्ता राशि अन्तरित किया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खाते में  35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपये का अंतरण किया। योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा भी की। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दिया।