मोहला : 102 मतदान केंद्रों में होगी लाईव वेबकास्टिंग, 75 मतदन केंद्रो में किया जायेंगा वीडियोग्राफी…

विधानसभा आम निर्वाचन 2023

    मोहला 31 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक खुज्जी 77 के अंतर्गत स्थापित 306 मतदान केंद्रों में से 102 मतदान केंद्रो में वेबकास्टिंग किया जायेंगा। इसी प्रकार 75 मतदान केंद्रो में वीडियोग्राफी किया जायेंगा। उल्लेखनीय है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कार्य में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी कराये जाने के निर्देश दियें गए हैं।

Advertisements


      वेबकास्टिंग की सहायता से मतदान केंद्रो के गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाना है। जिसे रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आदि के द्वारा संचालित वेबकास्टिंग को कंट्रोल रूम पर देखा जाता है । इसमें WEB/IP CAMERA DEVICES के द्वारा उपलब्ध नेटवर्क कनेक्शन के माध्यम से लाईव वेबकास्टिंग का कार्य संपादित किया जाता है। ऐसे मतदान केंद्र जो की क्रिटिकल श्रेणी में आते हैं

उन मतदान केंद्रो पर निष्पक्षता एवं स्वतंत्र रूप से मतदान संपन्न कराने हेतु वेबकास्टिंग द्वारा मतदान अंदर चलने वाली गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाती है। उक्त कार्य को संपादित करने हेतु चुने गए क्रिटिकल श्रेणी के मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है।

       वेबकास्टिंग ऑफिसर को रवानगी के समय वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से आवश्यक सामग्री जैसे कैमरा, डोंगल, एक्सटेंशन केवल आदि संपूर्ण सामग्री प्रदाय किया जायेगा। वह सामाग्री प्राप्ति के उपरांत समस्त सामग्री को चेक लिस्ट अनुसार चेक कर सभी सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

 WEB/IP CAMERA DEVICES को जिम्मेदारी से सावधानीपूर्वक ले जाया जायेंगा। वेबकास्टिंग ऑफिसर चुनाव के 1 दिन पहले पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्वयं जिला स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम से संपर्क कर  WEB/IP CAMERA DEVICES की स्थिति सुनिश्चित करेगा।

जिससे निर्वाचन के दिन  ठीक समय पर वेबकास्टिंग शुरू किया जा सके। वेबकास्टिंग ऑफिसर संबंधित पोलिंग पार्टी में सम्मिलित होने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित नियम के अंतर्गत जारी आदेश की प्रति एवं हस्ताक्षरित फोटो पहचान पत्र वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से प्राप्त करेगा।

संबंधित वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से पोलिंग पार्टी के प्रभारी से संबंधित आवश्यक सूचनाओं जैसे पोलिंग पार्टी के प्रभारी का नाम, दूरभाष नंबर, प्रस्थान करने का समय,  कहां से किस वाहन से जाना है की जानकारी रखेगा। मतदान केंद्र पर पहुंचकर वेबकास्टिंग की टेस्टिंग किया जाकर निर्धारित मतदान तिथि को वेबकास्टिंग किया जायेंगा।