बिलासपुर: माता-पिता, दो भाई और बहन की हत्या कर एक युवक ने ट्रक के सामने कूदकर की खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना(Incident of Sipat police station) के मटियारी का है, जहां शुक्रवार सुबह रोशन सूर्यवंशी (22) ने पिता रुपदास सूर्यवंशी (45), माता संतोषी बाई (40), बहन कामिनी (14), भाई ऋषि (15) और रोहित (20) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. बाद खुद ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या(Suicide) कर ली. घटना के बारे में तब पता चला जब सड़क पर रोशन की सड़क पर लाश देखी गई. लोग युवक के घर गए तो देखा परिजन की लाशें पड़ी थीं. घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी में पता चला है कि अपने पूरे परिवार की हत्या कर खुदकुशी करने वाला रौशन सूर्यवंशी, शराब के नशे का भयंकर रूप से आदी था। घटनाक्रम से पता चल रहा है कि उसने इस हत्याकांड को शराब के नशे में ही अंजाम दिया।