राजनाँदगाँव: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के साथ पार्षद दल ने की अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात, गर निगम अंतर्गत वार्डो में पट्टा विहीन को पट्टा दिलाने की रखी माँग…

राजनाँदगाँव:- नगर निगम राजनाँदगाँव अंतर्गत वार्डो में सर्वे कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टा विहीन मकानों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर आज काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आशिफ अली सहित पार्षद दल ने अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात की है साथ ही पट्टा विहीन मकानों को मुख्यमंत्री जी के मंशा अनुरूप न्याय दिलाने शीघ्र से शीघ्र जांच करने शिविर आयोज करने व पट्टा वितरण करने के सम्बंध में बात रखी साथ ही बताया कि जिनका सर्वे हो चुका है और अब तक उनका पट्टा हितग्राही सूची में नाम नही आया है ऐसे मकानों की जांच की जावे एवं उन्हें भी योजना के लाभ से जोड़ा जावे।

Advertisements

अनुविभागीय अधिकारी ने पार्षद दल को आश्वस्थ कर ऐसे लोग जिनका सर्वे हुआ है और सूची में नाम नही है ऐसे पट्टा विहीन हितग्राहियों की सूची माँगी है जिसपर जांच कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है साथ ही कहा है कि जिन हितग्रहियों का पट्टा बन चुका है उनके वितरण को लेकर जल्द ही शिविर आयोजन कर पट्टा वितरण करने का काम किया जावेगा।पार्षद दल की ओर से भागचंद साहू,ऋषि शास्त्री,गणेश साहू,संजय रजक मौजूद थे।

मुख्य रूप में अमित जंघेल,शाबाद खान,पुनीत भर्ती,अभिमन्यु मिश्रा,अनीश खान, गीतेश साहू,अशोक कुमार यादव, गेंदलाल झारिया मौके पर मौजूद थे।उपरोक्त जानकारी पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने दी ।