राजनांदगाँव:दिनभर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव, शहर के डॉक्टर संक्रमित,मचा हड़कंप…

राजनांदगांव। शहर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है मंगलवार को ही 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है इनमें से दो पॉजिटिव शहर के डॉक्टर हैं जोकि अपने क्लीनिक में लगातार सेवाएं दे रहे थे इनके पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप की स्थिति है इसी तरह लखोली क्षेत्र से फिर 4 केस देर शाम को सामने आए जबकि दोपहर में 4 केस की पुष्टि हो चुकी थी इस तरह लखोली संक्रमित जोन में कोरोना के केस तेजी से सामने आ रहे हैं इसे सामुदायिक संक्रमण माना जा रहा है वही लोहार पारा क्षेत्र से भी 2 नए केस सामने आए हैं इसके पहले दोपहर में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर और वार्ड बॉय वार्ड बॉय सहित कुल 9 केस की पुष्टि हुई थी जो बढ़कर 17 हो गई है सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहे प्रोटोकॉल का पालन करें ज्यादा से ज्यादा घर पर ही समय बिताएं और सुरक्षित रहे।

Advertisements