राजनांदगाँव: उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतिनियुक्ति और संविदा नियुक्ति के लिए 3 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 27 जून 2020। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा राजनांदगांव के सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम स्कूल को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके लिए उत्कृष्ट  प्रबंधन समिति का चयन किया गया है। दो पालियों में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम शाला का संचालन किया जाना है। अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय में अध्यापन कार्य कराने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति, संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र 3 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। आवदेककर्ता आवेदन पत्र बंद लिफाफे में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक जमा कर सकते  हैं। इसके पश्चात आवेदन  स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक  सर्वेश्वर दास नगर पालिका निगम अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन समिति राजनांदगांव में जमा किया जा सकता है। विज्ञापन नियमावली एवं आवेदन प्रारूप जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव की वेबसाइट deorajnandgaon.cg.nic.in से प्राप्त कर सकते  हैं।

Advertisements