राजनांदगाँव: मठपारा के बाद रामपुर में आगजनी की दूसरी घटना…

राजनांदगांव। डोंगरगांव रोड रामपुर स्थित बारदाना गोदाम में आग लग गई। मठपाारा गोदा में शुक्रवार को आग लगी थी दो दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। मौके में पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मेहनत की और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

Advertisements


डोंगरगांव रोड में रामपुर स्थित बारदाना गोदाम में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने एवं धुआं उठते देख आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि गोदाम अशोक बिहारी का है। इससे पहले कल मठपारा स्थित बारदाना गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी, जिसे मशक्कत से फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया था।


0 आग लगाने की आशंका


शुक्रवार दोपहर को फिर अचानक रामपुर के बारदाना गोदाम में आग लगने की घटना हो गई। गोदाम मालिक को आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाई गई होगी। बहरहाल आग लगने की इस घटना से हडकंप मचा हुआ है। वहीं काफी नुकसान होने की आशंका है।