राजनांदगांव। अवैध ढंग से रेत का परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को पकड़ा गया है। सभी वाहनों को थानों के हवाले किया गया। खनिज विभाग के अफसरों ने रेत के अलावा गिट्टी और मिट्टी परिवहन करते वाहनों को भी पकड़ा है। डोंगरगढ़ क्षेत्र के तुमडीबोड में रेत से भरे तीन ट्रैक्टर और एक माजदा वाहन जब्त किया गया है। इसके अलावा डोंगरगढ़ से तीन माजदा रेत से भरे और मोहारा थाना में चार मिट्टी और दो गिट्टी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।
Advertisements