राजनांदगाँव: रेलवे अफसरों ने टिकट दलालों को दबोचा फोटो, कुल 14 टिकट दलालों की गिरफ्तारी ,करीब 4 लाख 60 हजार की टिकट जब्त

राजनांदगांव। काेरोना संक्रमण को रोकने जारी लॉकडाउन के बाद कुछ मेल और एक्सप्रेट ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान अवैध ढंग से टिकटों का गोरखधंधा शुरू होने की आशंका को ध्यान में रख रेल्वे द्वारा अभियान चलाया गया।

Advertisements


अवैध ढंग से रेलवे टिकटों की बिक्री रोकने रेलवे अफसरों ने टिकट दलाली करने वाले टिकट दलालों को दबोचा है। तीन मंडलाें में कुल 14 मामलों में 14 टिकट दलालों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें बिलासपुर मंडल में 7, रायपुर में 4, नागपुर मंडल में 3 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया। अमित नंदन सिन्हा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दिशा निर्देश में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के तीनों मंडलों जिसमें बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर टिकट दलालों को पकड़ने लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


0 आईआरसीटीसी एजेंट भी शामिल


रेलवे टिकट की अवैध ढंग से बिक्री में आईआरसीटीसी के 10 एजेंट भी शामिल हैं, जो अपनी पर्सनल आईडी से टिकट निकालकर रेल यात्रियों को अतिरिक्त दाम में बेचते थे। गिरफ्तार टिकट दलालों से लगभग 53 हजार मूल्य की भविष्य की यात्रा टिकट तथा 4 लाख 6 हजार मूल्य की यात्रा टिकट बरामद की गई है। उक्त टिकट कुल 63 अलग-अलग आइडी से जारी किया गया है।


0 जारी रहेगा रेलवे का यह अभियान


रेलवे टिकट दलालों को पकड़ने रेलवे का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 3 मंडल के गुप्तचर शाखा को टिकट दलालों पर विशेष निगरानी रखने निर्देशित किया गया है। छापामार कार्रवाई से जो टिकट जब्त किए हैं उसे तथा जिन आईडी से टिकट निकाला गया उसे ब्लॉक किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से टिकट दलालों से टिकट नहीं लेने की अपील की है।