राजनांदगांव: बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चिखली चौकी प्रभारी द्वारा रात्रि में मोटरसाइकिल के द्वारा गस्ती करने का उपाय किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चिखली चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चौकी प्रभारी के साथ लगातार मोटरसाइकिल पर रात्रि गश्त मे निकलते हैं।
चिखली चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य को लेकर लगातार टीम थाना क्षेत्र अंतर्गत चिखली, शांति नगर, शंकरपुर, सोलहखोली, गौरी नगर, मोतीपुर, ढाबा, नया ढाबा एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में रात्रि 11:00 बजे से गस्ती करना प्रारंभ करते हैं।
उन्होंने बताया कि रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र के चौक चौराहों में युवाओं का जमावड़ा लगा रहता था पुलिस गाड़ी को देखकर वह छुप जाया करते थे फिर वहां वहीं खड़े हो जाया करते थे लेकिन मोटरसाइकिल में गश्ती के दौरान सामने पकड़ में आ जाया करते हैं जिनको प्रारंभिक तौर पर समझाइश देकर छोड़ दिया करते हैं अब थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों का रात्रि विचरण कम होने लगा है।
वार्ड पार्षद ने पुलिस द्वारा चलाए गए मोटरसाइकिल अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रात्रि में अब वार्ड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगता जिससे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लग गए हैं।