राजनांदगांव 31 जुलाई 2020। अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु, खनिज अधिकारी श्री हेमंत नायडू एवं श्री महेंद्र नाथ पाढ़ी सहायक खाद्य अधिकारी को आज सेवानिवृत होने पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपर कलेक्टर श्री यदु, खनिज अधिकारी श्री हेमंत नायडू एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री पाढ़ी के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा एवं राजस्व, खनिज व खाद्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisements