
राजनांदगांव – नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ज्ञान मानसरोवर में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का भव्य उद्घाटन महापौर भ्राता मधुसूदन यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने सर्व प्रथम चैतन्य देवियों की झांकी का अवलोकन किया तथा इसकी भव्यता एवं सजीवता की भूरी भूरी प्रशंसा की । उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारीज द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन नगर के भक्तजनों के दर्शनार्थ किया गया है ।
इस झांकी में विशेष रूप नौ देवियां विराजमान हैं ब्रह्माकुमारी, मां दुर्गा , मां सरस्वती, मां उमा , मां जगदम्बा, मां लक्ष्मी, मां काली , मां संतोषी एवं मां गायत्री । इस अवसर पर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ,पार्षद राजा माखीजा, पार्षद डू रेंद्र साहू, पार्षद शैंकी बग्गा ,पार्षद वीणा ध्रुव ,पूर्व पार्षद गुरुमुखदास वाधवा,महाकाल भक्त राजू डागा,संजय तेजवानी ,पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।









































