गढ़चिरौली। जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में 21 मई को नक्सलियों ने फिर से जमकर उत्पात मचाया है। कमलापुर गांव में जमकर तोड़फोड़ की। सीसीटीवी कैमरा तोड़ा वहां बैनर, पर्चे छोड़कर 22 मई तक नक्सल बंद का आह्वान किया है।
बुधवार रात अहेरी तहसील के कमलापुर गांव में रात को बड़ी संख्या में नक्सली गांव में पहुंचे थे, जहां मुख्य चौक में तोड़फोड़ की एवं सीसी टीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद वहां बैनर बांधा गया। वहीं पर्चे छोड़े गए। इन पर्चों में 22 मई तक जिले में नक्सल बंद का आह्वान किया गया है।
0 पहले भी वारदात
हालही में सीनभट्टी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सृजनक्का की मौत हो गई थी। महिला नक्सली सृजनक्का की याद में 22 मई तक बंद का आह्वान किया है। 20 मई को धानोरा तहसील में नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले किया था। इसके बाद धानोरा तहसील में नक्सलियों ने चार वाहनों की आगजनी कर रास्ता रोका था। हाल ही में भामरागढ तहसील में हुई मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस दल के दो वीर जवान शहीद हुए थे। वहीं बुधवार की रात कमलापुर के मुख्य चौक में बैनर बांधकर व पर्चे डालकर 22 मई तक जिला बंद का फरमान छोड़ा गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
राजनांदगांव:गढ़चिरोली में नक्सलियों ने मचाया उत्पात
Advertisements