राजनांदगांव : राजनांदगांव पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव दाऊ ने ट्रैक्टर चलाकर खेत जोत कर किसानों के लिए बने प्रेरणा स्रोत।

विश्वव्यापि महावारी संक्रमण कोविड-19 कोरोना के चलते पूरे विश्व मे भयावह स्थिति निर्मित हो चुकी है यह बहुत ही चिंतनीय विषय है रोज सैकड़ों की संख्या में लोग मारे जा रहे है और हजारों की संख्या में संक्रमित होते जा रहे, इस महावारी से बचने के लिए विश्व स्तर पर (WHO) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के द्वारा कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए गए जिसे सभी देश पालन करने और करवाने में लगे है ।
राजनांदगांव जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग जिसका पालन मैने भी किया और भी लोगो को इसका पालन करने की सलाह दी ।मैं एक दिन घर मे बैठे बैठे सोच रहा था कि मैं लंबे समय से मैं सक्रिय रूप से जिले में एक जनप्रतिनिधि के रूप में और समय समय पर पिछली सरकार जी गलत नीतियों के विरोध में आंदोलन का नेतृत्व भी किया तो वही मैं अपने घर के मूल कार्य से काफी दूर हो चला था 60 दिनों के लॉक डाउन में मैंने अपने घर , परिवार, गांव वालों के साथ समय बिताया और अब अपने मूल कार्य किसानी में सक्रिय हो गया हूं जो मेरा और मेरे परिवार का आजीविका का साधन है इस कार्य मे मुझे शारीरिक और मानसिक दोनो प्रकार के आंनद का अनुभव प्राप्त होता है ।