
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई, सभी आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे अरसे से फरार चल रहे 2 स्थायी वारंटी और 9 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
अभियान के तहत निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर वारंटियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार स्थायी वारंटी –
- प्रेमदास मानिकपुरी पिता कमलेश दास मानिकपुरी, निवासी दुर्गा चौक, थाना बसंतपुर
- राजेन्द्र राजपूत पिता स्व. भगत सिंह राजपूत, निवासी ब्राम्हण पारा, थाना बसंतपुर
गिरफ्तार गिरफ्तारी वारंटी –
- सिद्धार्थ बंसोड़ पिता अशोक बसोड़, निवासी गौरीनगर, थाना कोतवाली
- चंदन चौधरी पिता यशवंत चौधरी, निवासी राजीवनगर, थाना बसंतपुर
- सौरभ मानिकपुरी पिता नावेन्द्र मानिकपुरी, निवासी चौखडिया पारा, थाना बसंतपुर
- मुकेश साहू पिता जानुक साहू, निवासी लखोली दुर्गाचौक, थाना कोतवाली
- गौरव यादव पिता दीपक यादव, निवासी नंदई, थाना बसंतपुर
- राजेन्द्र राजपूत पिता स्व. भगत सिंह राजपूत, निवासी ब्राम्हण पारा, थाना बसंतपुर
- अमन राजपूत पिता रवि राजपूत, निवासी चौखडिया पारा, थाना बसंतपुर
- ईश्वर यादव पिता ओमलाल यादव, निवासी नंदई चौक, थाना बसंतपुर
- चंदन चौधरी पिता यशवंत चौधरी, निवासी राजीवनगर, थाना बसंतपुर
पुलिस टीम ने सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, मोहसीन खान, रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, फागू साहू, भुनेश्वर जायसी एवं महिला आरक्षक अनुपमा चन्द्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही। थाना बसंतपुर पुलिस ने बताया कि स्थायी और गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।









































