राजनांदगांव:लोगो चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपी के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बसंतपुर पुलिस ने एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि विकास यदु, पिता शिव कुमार यदु, उम्र 40 वर्ष, निवासी चौखडियापारा, राजनांदगांव, गौरव पथ रोड पर चाकू लहराकर आम नागरिकों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।

Advertisements

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 492/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सहायक उपनिरीक्षक जीवराज रावटे, प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। थाना बसंतपुर पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।