
मेरा युवा भारत राजनांदगांव ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) एवं जिला युवा अधिकारी सुभजित डे लेखापाल तपन साहू के नेतृत्व में महात्मा गांधी के जन्मतिथि के उपलक्ष में राजनांदगांव विकासखंड के बुंदेलिकला गांव में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों के माध्यम से गांधी जी के तेल चित्र पर फूल अर्पित कर उनका स्मरण किया गया एवं स्वच्छता की शपथ ली गई उसके पश्चात गांव के मंदिर परिसर एवं आस पास के इलाकों को साफ सफाई कर गांव को स्वच्छ रखने की शपथ ली गयी|
Advertisements


कार्यक्रम वरिष्ठ स्वयंसेवक तेजस्वी वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया| रीना वर्मा तृप्ति वर्मा योगिता सेन हेमलता वर्मा अर्पण वर्मा दामिन पुष्पा वर्मा निलक्षी सेन यामिनी वर्मा भूमिका वर्मा कुमकुम वर्मा राजनंदनी एवं अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे









































