राजनांदगांव: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव ने रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी मे आयोजित कार्यक्रम में समाज के युवाओं को संबोधित किया…

राजनांदगांव- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां अमित श्रीवास्तव रिद्धी-सिद्धी कालोनी फेस-3 में अजय श्रीवास्तव के निवास पहुंचे और यहा आयोजित कार्यक्रम में समाज के युवाओं को संबोधित किया।

Advertisements

पूरे देश के भ्रमण अभियान में निकले अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय युवा विंग के अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव आज राजनांदगांव पहुंचे, यहां उन्होंने अखिल भारती कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निवास स्थान पर आयोजित युवाओं के सम्मेलन में शामिल हुए और समाज के युवाओं को एक नई दिशा दी।

डॉ अमित श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि समाज के युवाओं की राजनीति में भागीदारी हो और जो भी राजनीतिक दल कायस्थ समाज की उपेक्षा करेगा कायस्थ समाज उसे कुर्सी से हटाने का काम करेगा। कायस्थ समाज को जो भी राजनीतिक दल चुनाव में टिकट देगा और समाज को महत्व देगा उस पार्टी के लिए कायस्थ समाज जी जान से काम करेगा।

कायस्थ समाज के राष्ट्रीय युवा विंग के अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव के राजनंदगांव पहुंचने पर राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय युवा विंग के अध्यक्ष के आगमन से उत्साह का माहौल है।

कायस्थ महासभा के युवाओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष देशभर के भ्रमण पर निकले हुए हैं। राजनांदगांव शहर के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी फेस थ्री में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने युवा विंग के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी। वहीं एकजुट होकर समाज के लिए बेहतर काम करने का संदेश भी दिया।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।