राजनांदगांव- स्थानीय अग्रवाल समाज की ओर से निःषुल्क आयुर्वेदीक काढा एवं सेनेटाईजर का वितरण आज 12 अक्टूबर सोमवार से आरंभ किया गया है जोकि आगामी अग्रसेन जयंती दिनांक 17 अक्टूबर ( 6 दिवस) तक जारी रहेगा ज्ञात हो कि शहर के विभिन्न स्थानों में इस आयुर्वेदीक काढा का वितरण प्रतिदिन सुबह 10 बजे से किया जायेगा। अग्रवाल सभा के कोशाध्यक्ष विमल अग्रवाल भवन व्यवस्थापक राजेष खोखरिया अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि खोखरिया एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कृष्णा लोहिया ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्श कोविड -19 के कारण प्रतिवर्श आयोजित होने वाले अग्रसेन जयंती समारोह को आयोजित नही किया जा रहा है।
अग्रवाल समाज हमेशा से समाजिक कार्यो में बढ चढ कर हिस्सा लेता रहा है, इसी कडी को आगे बढाते हुये अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर इस वर्ष काढा और सेनेटाईजर वितरण को शामिल किया गया है। जो कि आज 12 अक्टूबर को अग्रसेन भवन के मुख्य द्वारा के सामने वितरण कर शुरुवात कर दिया गया है। इसी तरह 13 अक्टूबर मंगलवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर गंज लाईन के सामने, 14 अक्टूबर बुधवार को गंज चैक में शांति ट्रेडर्स के सामने, 15 अक्टूबर गुरूवार को अग्रसेन अतिथि गृह पूराना बस स्टैण्ड के सामने, 16 अक्टूबर शुक्रवार को गुडाखु लाईन तथा अंतिम दिन 17 अक्टूबर शनिवार को पूणः अग्रसेन भवन के मुख्य द्वार के सामने वितरण कर काढा वितरण कायक्रम का समापन किया जायेगा।
पत्रकार – मनोज देवांगन राजनांदगांव