राजनांदगांव । बीती रात को तकरीबन रात को 12 बजे के दरमियान कुछ अज्ञात लोगों ने ऑटो को आग के हवाले कर दिया जिससे ऑटो पूरी तरह चलकर खाक हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लखोली वार्ड क्रमांक 33 के निवासी राजकुमार देशलहरें के ऑटो बताया गया जो उनके घर के पास खड़ी हुई थी । रात में अज्ञात व्यक्तियों ने ऑटो को आग लगा दिया गया । जिसकी वजह से ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया । जिसे लेकर राजकुमार दशहरे ने संबंधित थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए गए ।
Advertisements
