
राजनांदगांव 28 मार्च। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित अतिक्रमण दस्ता शहर में निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। आज मेन रोड अनुपंम नगर से नाली के उपर ठेला हटाने की कार्यवाही की गई।

रोड एवं चौक चौराहो में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा रखने या मटेरियल व मलमा रखने की जानकारी होने पर नगर निगम की गठित दल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। वही उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमित पाये जाने पर भी कार्यवाही की जा रही है। आज आयुक्त के निर्देश पर अनुपंम नगर मेन रोड में नाली के उपर ठेला रखकर होटल एवं पान का व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाने पूर्व मेें नोटिस दिया गया था। नोटिस उपरांत नहीं हटाने पर आज निगम की टीम ने ठेला हटाने की कार्यवाही की।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहॉ जहॉ पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै, उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। उन्हांेने व्यवसायियो से भी कहा है कि वे अपने दुकान के अंदर ही समान रखे, दुकान के बाहर समान रखने पर यातायात बाधित होती है, इसी प्रकार नाली के उपर ठेला खोमचा रखने से साफ सफाई बांधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा कि सडक या सार्वजनिक स्थल में निर्माण समाग्री न रखे, अन्यथा अर्थदण्ड के साथ साथ जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।