राजनांदगांव : अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में गिरी,8 मजदूर घायल, एक की मौत…

राजनांदगांव,। लकड़ी के लट्टों से भरा ट्रक खाई में अनियंत्रित होकर गिर गया। वहीं उस पर सवार 8 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों को बचाने में आईटीबी 40वीं वाहिनी डोंगरगढ़ की मलैदा कंपनी के जवानों ने रेस्क्यू चलाया।

Advertisements

मलैदा स्थित आईटीबीपी के जवानों को सूचना मिली थी कि मलैदा एवं गट्टापार के बीच लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर बाबा डेरा के समीप एक ट्रक खाई में गिर गया है। ट्रक में लकड़ी के लट्टे भरे थे। सूचना पर अधिकारी और जवानों सहित 51 लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला एवं इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में ट्रक में सवार एक हमाल राम साय कंवर (55) की मौत हो गयी। घायल मजदूरों के नाम की जानकारी नहीं हो पायी है।