राजनांदगांव 02 मई 2021। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम मोतीपुर, चिखली एवं डुमरडीहकला में 18 से 44 वर्ष लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीन लगाने आए लोगों से चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और हाथ बार-बार धोते रहने के लिए कहा। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में पेयजल एवं अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे उपस्थित थे।