
राजनांदगांव – खड़गांव पुलिस द्वारा कच्ची शराब बरामद एवं ओ.पी. चिखली व मानपुर पुलिस द्वारा देशी मदिरा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव में संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे अभियान निजात के तहत नशीले पदाथें पर कार्यवाही करते हुए (01)चौकी चिखली प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में दिनांक 01.03.2022 को कांकेतरा बाजार चौक के पास शराब बिक्री कर रहे मनीष वैष्णव पिता दुर्गादास वैष्णव उम्र 22 साल निवासी ग्राम काकेतरा को शराब बिक्री करते पकडा गया, आरोपी के पास से एक बैग में रखे 05 बोतल जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब प्रत्येक बोतल में 750-750 एमएल कुल मात्रा 3750/- एमएल कीमती 2800/- रूपये तथा ग्राम बोरी बाजार चौक अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे राजेन्द्र गेण्ड्रे पिता स्व0 कालीदास गेण्ड्रे उम्र 50 साल निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली को शराब बिक्री करते पकडा गया आरोपी के पास से 01 थैला में रखे 14 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेशी शराब एवं 01 बोतल गोवा अंर्ग्रेजी शराब कुल 3270/-एमएल कीमती 2080 रूपये को जप्त कर धारा सदर 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं आरोपी मनीष वैष्णण को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, म0प्र0आर0 680 सुषमा सोनकर, प्र0आर0 727 सुनील कुमार वर्मा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी :- मनीष वैष्णव पिता दुर्गादास वैष्णव उम्र 22 साल निवासी ग्राम काकेतरा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0), राजेन्द्र गेण्ड्रे पिता स्व0 कालीदास गेण्ड्रे उम्र 50 साल निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव।
जप्ती :- 05 बोतल जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब, 01 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, 14 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 7.02 लीटर कीमती 4880/- रूपये।
(02) इसी प्रकार थाना खड़गांव पुलिस द्वारा दिनांक 28/02/2022 को ग्राम उस्माल निवासी दीपक कुमार बोगा पिता बिरजू राम बोगा उम्र 21 वर्ष द्वारा अपने घर के बाड़ी में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन ₹8000 को छिपाकर छिपाकर बिक्री करने हेतु रखा था जिस पर मौके पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया।
उक्त अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक 388 चंद्र भुवन मंडावी, आरक्षक 531 रवि कुमार साहू ,आरक्षक 1262 राम नारायण चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(03) दिनांक-28/02/22 को मुखबिर से सूचना पर ग्राम मानपुर के शराब कोचियों 1. चट्टान सिंह राजपूत पिता स्व0 लखन सिंह राजपूत उम्र 38 साल जो पानी टंकी ढब्बा रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था आरोपी चट्टान सिंह राजपूत के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन मंदिरा व नगदी रकम 300 रूपये जुमला 1,740 रूपये, 2. दीपक राय पिता स्व्0 मोंटूराय उम्र 43 साल जो देशी प्लेन मंदिरा व नगदी रकम 400 रूपये जुमला 1,680 रूपये जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरूद्व 31(1) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्व कर क्रमशः अप0क्र0 17/2022, अप0क्र0 18/2022 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट, स.उ.नि. कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 313 अरविंद उदिंरवाड़े, स.आर.69 बीरबल तुलावी गो0सै0 नागेश की भूमिका रही।