राजनांदगांव: अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई दो शराब कोचिए गिरफ्तार…

राजनांदगांव,। अवैध रूप से शराब की तस्करी और बिक्री में संलग्न दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 79 पव्वा व्हिस्की तथा 29 पव्वा देशी शराब जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया। – – बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में दो शराब कोचियों को पकड़ा गया।

Advertisements

आरोपी लोकेश श्रीवास को मोहारा बायपास रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 58 पौवा अंग्रेजी जम्मू स्पेशल शराब कीमत 6,960/- जप्त की गई। आरोपी राहुल राजपूत उर्फ गुज्जर को गोल्डन रेस्टोरेंट के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 29 पौवा देशी प्लेन शराब (5.22 बल्क लीटर) कीमती 2,320/- एवं 21 पौवा अंग्रेजी जम्मू स्पेशल शराब कीमत 2,520/- जप्त की गई।