
राजनांदगांव, । अवैध रूप से शराब के धंधे में संलिप्त एक महिला कोचिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से 70 पव्वा देशी प्लेन एवं मसाला शराब जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गयी।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज घेराबंदी कर घटनास्थल राहुल नगर लखोली में आरोपी महिला श्रीमती सुशीला वर्मा पति स्व० संतराम वर्मा (52) राहुल नगर लखोली के कब्जे 30 पौवा देशी प्लेन किमत 2400 रूपये एवं 40 पौवा देशी मसाला शराब किमत 4000 रूपये जप्त किये गये।
पूछताछ पर सुनील जांगड़े निवासी स्टेशन पारा द्वारा लाना बतायी, जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।









































