
राजनांदगांव – चौकी चिखली पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में दिनाँक 17.07.2022 को चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोलासिंह राजपुत एवं थाना स्टाफ के चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री के उपर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त कर रमन बाजार बड़ पेड़ के पास चिखली मे रेड कार्यवाही किया गया। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी लखन उर्फ छोटू राजपूत पिता स्व0 सुरेष सिंह राजपूत उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 06 रमनबाजार चिखली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 30 पौवा गोवा स्पेषल व्हीस्की शराब कीमती 3600 रूपये को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबध्द किया गया है।