राजनांदगांव : अवैध शराब मामले में आरोपी पकड़ाया …

राजनादगांव : अवैध शराब के मामले में 2 माह से फरार मुख्य आरोपी को औधी पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है।
औधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब पकड़ कर आरोपियों पर कार्रवाई की थी। बताया गया कि इस मामले का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।

Advertisements

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई, एसडीओपी हरी पाटिल के मार्गदर्शन में औधी पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीव उर्फ लंबू पिता रंजित साना 41 वर्ष निवासी बोडेगांव उसके घर से रेड कारवाही कर 11 अप्रैल को प्रातः घर से घेराबंदी कर पकड़ा।


आरोपी घटना दिनांक से फरार था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है ।इस कार्रवाई में थाना औधी प्रभारी तारन दास डहरिया ,उपनिरीक्षक मकरध्वज प्रधान आरक्षक, शंक कारूपिक,लुकडु सिंह को राम, आरक्षक कमलेश कौशिक, वेदराम छन्नूलाल खुटे ,देवलाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।