
राजनांदगांव – अधेड़ असहाय महिला के घर घूसकर, चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ महिला की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर, आरोपी को जेल भेजा गया है। आबकारी एक्ट के अन्य मामले में आरोपी भागीरथी से 30 पौवा देशी शराब जप्त कर जेल भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत घर में घूसकर अधेड़ महिला से मारपीट करने व आबकारी एक्ट के दर्ज किये गये मामलों से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा को अवगत कराया जाकर, मार्गदर्शन प्राप्त किया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी लालबाग शिवेन्द्र राजपुत के द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया, सक्रिय सूत्रों के आधार पर उपरोक्त दोनों प्रकरण में आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है-
घटना क्रमांक (1) :- अधेड़ महिला को चाकू दिखा कर आरोपी द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में प्रार्थिया श्रीमती बिसंतीन बाई साहू पति चंदू साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06/03/22 को घर में अकेली थी कि उसी समय आरोपी आरोपी कमल यादव पिता कृत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी प्रार्थिया के घर जबरदस्ती घूसकर चाकू कर मारपीट किया कि रिपोर्ट पर अप0क्र0 138/22 धारा 465,294,506,323 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया फरार आरोपी कमल यादव पिता कृत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सूखरी की गिरफ्तारी घेराबंदी हेतु टीम रवाना किया जाकर डोंगरगांव बस स्टैण्ड में नागपुर भागने की फिराक में बैठे आरोपी को पकड़कर थाना लाया जाकर पूछताछ बाद न्यायालय पेश किया जाकर रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
घटना क्रमांक (2) :- आबकारी एक्ट के मामले में ग्राम बाकल स्टेशन में अवैध शराब बिक्री की मूखबीर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपुत के द्वारा थाना स्टाफ को सक्रिय किया जाकर ग्राम बाकल की ओर रवाना किया गया, पुलिस टीम के द्वारा मूखबीर द्वारा बताये गये ठीकाने पर पहूंचकर सादी वेशभूषा में शराब खरीदी किया जाकर आरोपी भागीरथी निषाद पिता फकीरा निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बाकल थाना लालबाग जिला राजनांदगांव से 05.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रूपये देशी शराब बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने से उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, सउनि मुजिबुरर्हमान कुरैशी,प्र0आर0 581 हामसिंह उर्वशा, आर0 1415 भूपेन्द्र वर्मा, आर0 979 भोला राम यादव की सराहनीय भूमिका रही।