
राजनांदगांव – आंगनबाड़ी केंद्र गुरू घासीदास वार्ड नंबर 39 सेक्टर कौरीन भांटा में राष्टीय बाल दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी बचो को कुर्सी दौड़ , जलेबी दौड़ एवम बच्चों का फैंसी ड्रेस करवाया गया सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा कहानियां सुनाकर उनका मनोरंजन गया एवम बच्चों के अच्छे स्वास्थ के लिए उनके पलको से बात भी किए ,
Advertisements

बच्चो को बाल भोज भी कराया गया जिसका बच्चो ने भरपूर आनंद लिया इस कार्य में आगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता शर्मा , परवीन कौशर एवम रेखागोड़ने भी उपस्थित थे