राजनांदगांव : आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत…

राजनांदगांव । मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कट्टापार में कल दोपहर 1 बजे ऑधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गयी।

Advertisements

मृतक हेमंत पिता चैतराम (9 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ देवार सिंह के फार्म हाऊस में आम पेड़ के नीचे खेल रहा था । इसी बीच जोरदार गर्जन के साथ बिजली गिरी और मासूम हेमंत की मौके पर ही मौत हो गयी ।