राजनांदगांव : आगामी गणेशोत्सव एवं त्योहारों के पूर्व ड्राई रन अभ्यास…

   राजनांदगांव /  आज दिनांक 03.09.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री मुकेश ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार खेस की उपस्थिति में शहर के गौरव पथ से प्रारंभ होकर मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, भारत माता, कामठी लाईन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, गंज चौक, कुऑ चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, 

सदर लाईन, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक मार्ग में एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, क्रेन एवं यातायात पेट्रोलिंग का ड्राई रन अभ्यास कराया गया। यातायात पुलिस की आम जन से अपील है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में राजनांदगांव पुलिस का सहयोग करें, एवं असुविधा से बचे।