राजनांदगांव : आठ विधान सभा सीटो मे निर्दलियो से ज्यादा नोटा को मिला मत…


राजनांदगांव – छग विधान सभा चुनाव मे राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के आठ विधान सभा सीटो मे निर्दलियो से ज्यादा मत नोटा को मिले है ।वही 95 निर्दलीय प्रत्याशीयो की जमानत जब्त हुई है ।आठो विधान सभा क्षेत्र मे कुल 111 निर्दलीय प्रत्याशियो ने चुनाव मैदान मे अपने किस्मत अजमाने उतरे थे।

छग विधानसभा चुनाव में नोटा ने एक विशेष जगह बना ली है। इसका प्रमाण राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के आठो विधानसभा सीटों पर देखने को मिला। नोटा की आम जनता के बीच बनती पैठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोटा को निर्दलीय उम्मीदवारों से अधिक मत मिले हैं।

Advertisements

राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र केआठो विधान सभा सीटो मे नोटा को 15 हजार दो तिहतर मत मिले है जिनमे से मोहला मानपूर मे सर्वाधिक 3346 मत नोटा को मिले है इसी तरह राजनांदगांव विधान सभा सीट से 995 मत प्राप्त कर नोटा चौथे पायदान पर रहा है ।खैरागढ विधान सभा सीट से 2312 मत लेकर नोटा तीसरे स्थान पर रहा है । वही डोगरगांव विधान सभा सीट से नोटा 2258 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा है ।खुज्जी विधान सभा सीट से नोटा ने 1591 मत प्राप्त कर अपना पांचवा स्थान बनाया है इसी तरह डोगरगढ विधान सभा सीट से 1679 मत लेकर चौथे स्थान रहा है ।

पंडरिया विधान सभा सीट की बातकरे तो यहां नोटा ने 2167 मत प्राप्त कर छठवे स्थान पर रहा है वही कवर्धा मे 925 वोट प्राप्त कर दसवे स्थान पर रहा है ।


गौरतलब है कि नोटा (नन ऑफ द एबॉव) अर्थात उपरोक्त कोई उम्मीदवार नहीं के आखरी विकल्प के बटन का चयन मतदाता किसी भी उम्मीदवार के पसंद न होने की स्थिति में करता है। ऐसा माना जा रहा था कि ग्रमीण इलाकों में नोटा को लेकर अज्ञानता का माहौल है,

लेकिन परिणामों ने इन मिथकों को गलत साबित कर दिया है।और निर्दलीय प्रत्यासीयो से अधिक नोटा को अपना वोट दिये है । छग विधान सभा चुनाव के लिए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र मे कुल 8 विधान सभा सीटो के लिए कुल 111 निर्दलीय प्रत्यासी चुनाव मैदान मे अपना किस्मत अजमाने उतरे थे जिसमे से 95 निर्दलीय प्रत्याशी,अपनी जमानत बचाने मे विफल साबित रहे है ।