राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं तथा कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 19 जुलाई 2021 को गश्त दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटेवा थाना घुमका निवासी पुष्पा मेहर के मकान की तलाशी ली गई।
तलाशी में 250 नग पाव मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की कुल मात्रा 45 बल्क लीटर बरामद किया गया। जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़ सविता वर्मा, आबकारी आरक्षक श्री लोकनाथ इन्दौरिया, भूपेंद्र वर्मा एवं दुकान सुरक्षा कर्मी श्री बलदाऊ तिवारी शामिल थे।