राजनांदगांव: आम नागरिकों को मास्क लगाए रहने पर ही कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति कलेक्टर श्री वर्मा ने जारी किए आदेश…

राजनांदगांव 26 जून 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोविड-19 के लगातार बढ़ते पॉजिटिव प्रकरणों को देखते हुए शासकीय कार्यालयों में सेनेटाईज किए जाने, सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements


इस संबंध में आज जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कार्यालयों का नियमित सेनेटाईजेशन (सोडियम हाईपोक्लोराईड का घोल का छिड़काव) किया जाए। विशेषकर ऐसे स्थानों जो लगातार लोगों के हाथों के संपर्क में आते हों जैसे सीढिय़ों की रेलिंग, कुर्सी के हत्थे आदि का दिन में एक से अधिक बार सेनेटाईजेशन किए जाने की आवश्यकता है। कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करना अथवा साबुन से धोना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों को मास्क लगाए रहने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराएं।