राजनांदगांव : आयुक्त ने किया जलकर व समेकित कर का भुगतान करदाताओं से अपने करों का भुगतान करने किये अपील…

राजनांदगांव 28 फरवरी। वित्तीय वर्ष 2022-23 को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने शासकीय आवास रामकृष्ण नगर के जलकर एवं समेकित कर का भुगतान उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह को किए एवं अपने बकाया करों का भुगतान करने नागरिकों से अपील किये।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कर दाताओं से अपील करते हुए कहा है कि, अपने बकाया कर सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर के अलावा दुकान किराया का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने। उन्होने कहा कि, कोरोना संकट काल के कारण लोगो को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था,

किन्तु विगत वर्षो से जनजीवन सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए करों का भुगतान कर आर्थिक भार से बचे। साथ ही शासकीय विभागों से भी अपने अपने विभाग के जलकर एवं समेकितकर का भुगतान कर वित्तीय भार कम करने की अपेक्षा किये।


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में वसूली हेतु वार्ड प्रभारियों को सम्पत्तिकर,समेकितकर, जलकर एवं दुकान किराया सत्प्रतिशत वसूली की जवाबदारी दी गयी है। उन्होंने करदाताओं से कहा कि, अपने बकाया कर एवं किराये की राशि का भुगतान समय पर कर अधिभार से बचें।