राजनांदगांव : आयुक्त ने किया पौनी पसारी योजनांतर्गत चबूतरा निर्माण व सिटी डायग्नोस्टिक सेन्टर निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश…

राजनंादगांव 1 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज शासन योजनांतर्गत शहर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा रेवाडीह, कमला कालेज रोड,बल्देवबाग व मोहारा में पौनी पसारी योजनांतर्गत निर्माणाधीन चबुतरा निर्माण कार्य एवं नंदई चौक पारस फर्नीचर के पीछे सामुदायिक भवन में निर्माणाधीन सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया और कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने निर्देशित किये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी द्वारा शासन की पौनी पसारी योजनांतर्गत रेवाडीह, कमला कालेज रोड,बल्देवबाग व मोहारा में चल रहे चबूतरा निर्माण का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Advertisements

चबूतर निर्माण के संबंध में तकनिकी अधिकारी ने बताया कि मोहारा में चबूतरा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, बल्देव बाग व कमला कालेज का कार्य पूर्णता की ओर है एवं रेवाडीह में शेड लगाने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि चबूतरा निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये ताकि शासन की मंशानुरूप लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस योजना के तहत रोड के किनारे पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले धोबी, नाई, सब्जी विक्रेता सहित इसी प्रकार के छोटे व्यवसायियों को इसका लाभ दिया जाना है, जिससे वे एक स्थान पर अपना व्यवसाय कर सके। उन्होंने कहा कि चारो स्थानों पर चबूतरा निर्माण हो जाने पर इसका लोकार्पण कराया जायेगा ताकि व्यवसायियों को इसका लाभ मिल सके।


निरीक्षण की कडी मेें आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी नंदई चौक पारस फर्नीचर के पीछे सामुदायिक भवन में सिटी डायग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी लिये। तकनीकि अधिकारी ने बताया कि शेड निर्माण व टाईल्स लगाने का कार्य अंतिम चरण में है, डायग्नोस्टिक सेन्टर निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगा। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की योजना के तहत नागरिकों को कम दर में स्वास्थ्य लाभ दिये जाने सस्ती दवा योजना प्रारंभ की गयी और इसी कडी में सिटी डायग्नोस्टिक सेन्टर का निर्माण किया जा रहा हैै, जहॉ कम दर में मरीजो का ब्लड, यूरिन टेस्ट के अलावा, एक्स-रे, सोनोग्राफी, सिटी स्केन सहित अन्य जॉच की सुविधा होगी, जहॉ समान्य व्यक्ति भी अपना जॉच असानी से करा सकता है। उन्होने गुणवत्ता के साथ डायग्नोस्टिक सेन्टर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि इसका लाभ मिल सके।


फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सफाई निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओव्हर के नीचे गणेश मंदिर के सामने गौ माता के लिये हरी घास व चारा डाला जाता है, चुकि उक्त क्षेत्र जी.ई.रोड का व्यस्तम मार्ग है इसके अलावा दोनो ओर गुरूद्वारा व गणेश मंदिर स्थित है तथा शहर के अंदर जाने के लिये मोड मार्ग है। जिसके कारण जानवर व लोगों के लिये दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैै। जिसे ध्यान में रखते हुये उक्त स्थान से हटाकर अवाना होटल के पीछे रिक्त भूमि पर हरा घास विक्रय कर जनवरों को खिलाया जा सकता है,

उन्होने संस्कारधानी वासियों से अनुरोध करते हुये कहा है कि फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थान पर अवाना होटल के पीछे रिक्त भूमि पर गौ माता को चारा खिलाने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। निरीक्षण अवसर पर सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर, उप अभियंतागण सर्वश्री दिलीप मरकाम, दीपक महला व हरिशंकर वर्मा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा उपस्थित थे।