राजनांदगांव 6 दिसम्बर। आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज टाकाघर का आकस्मिक निरीक्षण कर जल, विद्युत एवं मोटर विभाग के प्रभारियों से उनके कार्यो के संबंध में जानकारी लिये। उन्होंने कर्मचारियों की संख्या, कार्य का समय, पानी टेंकर, सफाई संबंधी गाड़ी के अलावा विद्युत की जानकारी ली।
मोटर विभाग के प्रभारी टैंकर तथा जे.सी.बी. आदि के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे से मांग अनुसार वार्डो में एवं आयोजनों में टेंकर सप्लाई की जाती है, स्वास्थ्य विभाग के कार्यो के लिये जे.सी.बी. टिप्पर, टेक्टर भी सुबह निकल जाते है तथा डिवाईडर एवं पेड पौधें में सिचाई की जाती है। आयुक्त ने सभी गाड़ियों की आवश्यक मेंटनेंस व मरम्मत करने के निर्देश दिये और कहा कि आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता के आधार पर वाहनों का संचालन पेयजल व सफाई में किया जाये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने टाका घर स्थित टंकियो से शहर में पानी सप्लाई होने वाले क्षेत्रों की जानकारी लेते हुये जल विभाग के प्रभारी से कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों में क्षतिग्रस्त पाईप लाईन, गंदे पानी आने, कम पानी आने आदि का यथासंभव जल्द निराकरण करे, आवश्यक सामाग्री का भंडारण रखे। सभी कर्मचारी प्रातः जल्दी काम पर आकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करे एवं शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे। उन्होंने विद्युत प्रभारी से कहा कि कर्मचारी सुबह जल्दी वार्डो में जाकर लाईट मरम्मत करे तथा लाईट संबंधी शिकायतो का त्वरित निराकरण करे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे सहित मोटर, जल एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।