राजनांदगांव। ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) एवं गणेश विसर्जन/झांकी त्यौहारों को आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने हेतु गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों का शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में लिया गया है। दिनांक 28.09.2023 को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का जूलूस शहर में निकाला जायेगा।दिनांक 28.09.2023 को शाम 7ः00 बजे के बाद गणेश झांकी शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा।
कलेक्टर राजनंदगांव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन पर एडीएम इन्द्रा देवहारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, डी.एस.पी. (ऑप्स) हेम प्रकाश नायक, तहसीलदार मनीष वर्मा, ई.ई. नगर निगम के. एस. यादव, द्वारा ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) एवं गणेश विसर्जन/झांकी त्यौहार को आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण तरिके से मनाये जाने हेतु गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों का शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में ली गई। बैठक में प्रतिनिधियों से गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई।
दिनांक 27.09.2023 रात्रि से शहर के मार्गो में लगे गेट/लाईटिंग-झालर निकलवा देवें, और दिनांक 28.09.2023 को नगर निगम द्वारा सड़क की साफ-सफाई सुनिश्चित हो जावेगी, दिनांक 28.09.2023 को प्रातः से दोपहर 02:00 बजे तक कोई गणेश विसर्जन शहर के अंदर से ना निकाले ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का जूलूस दिनांक 28.09.2023 को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक शहर में निकाला जायेगा और रात्रि 7ः00 बजे के बाद गणेश झांकी शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए में निर्धारित मार्ग से निकाला जायेगा। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिध एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन एवं उपस्थित शासन व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आम सहमती से तय किया गया कि ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) जूलूस एवं गणेश विसर्जन/झांकी प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) समिति के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं। ताकि यातायात आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) जूलूस के दौरान यातायात बाधित न हो इसका पूर्ण रूपेण ध्यान रखें, आम जन से भी अपील किया जाता है कि वे पूर्ण श्रद्धा के साथ सभी धर्मा का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण एवं गरिमा से आपसी भाई चारे एवं सौहार्द पूर्ण तरिके से त्यौहार मनावे साथ ही यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था में राजनांदगांव पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
बैठक में अजीत जैन (पूर्व महापौर), रेव्ह. डा. सुमन लातु (अध्यक्ष मसीही समाज), अहमद शकील (अध्यक्ष जामा मस्जिद), अमित मो.रफीक खान, मोहम्मद फारूख (जामा मसजिद), मो.जुनैद बडगुजर (अध्यक्ष मुस्लिम तेली युवा संगठन), मो. इब्राहिम (ज्वाईन सेकेटरी), हैरी जसैफ, रईस, मिर्जा हबीब बेग, नासीर खान, मो.हसन (सचिव गोल बाजार), ओमप्रकाश अग्निहोत्री (वी.एच.पी), नंदू साहू (वी.एच.पी), प्रशांत दुबे बजरंगदल, अकाश चोपड़ा (मित्र मंडल), अर्पित चोपड़ा (मित्र मंडल), पारस वर्मा (पार्षद), किशन यदु (पार्षद), आशिष डोंगरे, अ. हकीम उपाध्यक्ष (बोलबाजार), नदीम बड़गुजर, मो. तालिब जोय (जामा मस्जिद), मोती साहू (कोषाध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी), गोविंद यादव (संगीतकार अकदमी जिला साहू संघ राज.), हफीज पारसी, सरफाराज सोलंकी, मो. इरफान, सुकीत वर्मा, जफर, रियान, अरूण, शकील रिजवी, अन्नू खान, रोमिल गोलछा, दिपक सिंह, गणेश पवार व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर कौशलेश देवांगन, सायबर सेल प्रभारी भरत बरेठ, डीएसबी प्रभारी शिवप्रसाद चन्द्रा शामिल हुये।