
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रेडा विभाग अंतर्गत संभाग स्तरीय ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर किसानों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किसानों को ऊर्जा दक्ष पंपों के चयन संचालन, संधारण, सुरक्षा की जानकारी तथा नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन सिंह बघेल ने कार्यशाला के महत्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षण से किसान अपने सौर कृषि पंप का चयन, संचालन व संधारण कर ऊर्जा एवं जल संरक्षण को और अधिक दक्षता पूर्वक कर सकेंगे। सौर ऊर्जा का उपयोग करने से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मिलेगा और वे भी दूसरों को रोजगार देने में सक्षम बनेगें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यशाला में क्रेडा जोनल कार्यालय राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता श्री इन्दुभूषण साहू ने बताया कि कृषि पंपों के चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा बचत के लिए स्टार रेटेड कृषि पंपों की सहायता से विद्युत की खपत को कम किया जा सकता है।
साथ ही सोलर पंप का उपयोग कर कृषि सिंचाई में होने वाले जल का संरक्षण किया जा सकता है। जिला प्रभारी क्रेडा श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ने ऊर्जा एवं जल की महत्व को सर्वोपरी रखते हुए ऊर्जा एवं जल उपलब्धता के आधार पर पंप के चयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही क्रेडा विभाग द्वारा अनुदान उपलब्धता के बारे में भी बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी डॉ गुंजन झा ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।
कृषि पंप सुधारकर्ता इकाईयों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में कृषि पंपों के उपयोगिता के बारे में बताया। सोलेक्सी कम्पनी के श्री दिनेश सिन्हा ने एनर्जी एफीसिंऐन्ट पंप के चयन स्थापना एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री कोमल सिंह राजपूत, शक्ति केन्द्र प्रभारी श्री गुरूशरण सिन्हा, शक्ति केन्द्र प्रभारी श्री तेज प्रकाश सिन्हा, उप अभियंता श्री मेघराज साहू एवं क्रेडा विभाग के स्टॉफ श्री धीरज वर्मा, श्री मनीष सोनवानी, श्री दीपक सिन्हा एवं कृषकगण उपस्थित रहे।