➡️ भाजपा पार्षद शरद सिन्हा की कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता को खरी खरी
राजनांदगांव । रानी सूर्यमुखी देवी वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद शरद सिन्हा ने कांग्रेस पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पार्षद वरिष्ठ पार्षद देवशरण सेन के वार्ड में रहने वाले नव सीखिए कांग्रेसी पार्षद ऋषि शास्त्री के द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार को सिख देना हास्यास्पद लगता है। श्री शास्त्री द्वारा यह कहा जाना की वर्तमान में भाजपा की नई सरकार आते ही विभागों में जो फेरबदल का कार्य चालू हुआ है। उसमें जन समस्या ना बढ़े इसका भी ख्याल रखना होगा।
ऐसे कई मामलों पर प्रदेश की मौजूदा सरकार को सीख देते हुए दुर्भावना का आरोप लगाना शोभा नहीं देता। सरकार को लेकर शास्त्री की इस तरह की बयान बाजी सूरज को दीपक दिखाने की समान है। डबल इंजन की सरकार को अच्छी तरह पता है कि उन्हें क्या करना है एक पार्षद होकर सरकार को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सिख देकर शास्त्री जी कांग्रेस के साथी पार्षद अपनी हसी ना उड़वाये।
अच्छा यही होता कि वह वह राजनांदगांव नगर निगम में राजनांदगांव नगर निगम में जहां कांग्रेस की सत्ता है अपने महापौर को यह बताएं की कहां-कहां पर सफाई नहीं हो रही है कहां नाली साफ नहीं हो रही है कहां सड़क साफ नहीं हो रही है कहां सड़क खराब है कहां दिन में स्टील लाइट जल रही है और पूरे शहर में मवेशी से लोग कितने परेशान हैं यह सब बताते तो बात समझ में आती।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि छोटे भाई के रूप में शास्त्री जी अपनी सीमा ना लांघे। उन्होंने प्रश्न किया कि जन समस्याओं को लेकर पूर्ववर्ती और कांग्रेस सरकार और उनके मुख्यमंत्री को यही सीख देने में क्यों डर लग रहा लग रहा था।