राजनांदगांव : एक युवक की बस चपेट में आने से दर्दनाक मौत…

राजनांदगांव, । शहर के ग्रामीण वार्ड रेवाडीह के रहने वाले एक युवक की लग्जरी बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल हाईवे स्थित रेवाडीह चौराहा दुर्घटनाओं के चलते खतरनाक हो गया है। 11 अक्टूबर की रात को हुए इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Advertisements

अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रेवाडीह वार्ड का रहने वाला संतोष सिन्हा मोटर साइकिल से रोज की तरह दूध बांटकर घर लौट रहा था। रेवाडीह चौक में जैसे ही वह मोड़ के पास पहुंचा, दुर्ग की ओर से आ रही पायल ट्रेव्लर्स की लग्जरी बस ने उसे रौंद दिया। घायल हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया ।

जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि 11 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे मृतक अपनी मोटर साइकिल से दूध वितरण कर घर लौट रहा था। उसका यह रोज का कार्य था। दूध व्यवसाय के जरिये मृतक परिवार का भरण-पोषण करता था।

हादसे की खबर से परिजन सकते में हैं। वहीं पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।