राजनांदगांव – समाज के सक्रिय युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा आज 14 अक्टूबर धम्मचक्र प्रवर्तन के दिन कलेक्टर परिसर राजनांदगांव में पहुँचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर त्रिशरण पंचशील ग्रहण किया, ततपश्चात संविधान की प्रस्तवना का वाचन किया गया,
Advertisements
जिसमे मुख्यरूप से दिलीप डोंगरे जी, संतोष बौद्ध जी, मोनू खोबरागड़े जी,कृष्णा तिवारी जी, राजू बारमाटे जी, दीपेश शेंडे जी, पीयूष ऊके जी, नीलेश ठावरे जी, निखिलेश श्यामकुवर जी गौरीशंकर शेंडे जी उपस्थित रहे।